अफ्रीका से लौटने पर रवि विश्नोई का जोरदार स्वागत, कहा- वर्ल्ड कप फाइनल की हार भूल पाना मुश्किल

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर 19 वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टार खिलाड़ी के रूप में उभरे रवि विश्नोई गुरुवार दोपहर जोधपुर पहुंचे। यहां क्रिकेट प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।  खुली जीप में जुलूस के रूप में उन्हें उनके घर तक लाया गया। घर पर मां व बहनों ने आरती उतार स्वागत किया।


इस दौरान रवि ने कहा कि वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का जिंदगी भर मलाल रहेगा। उस हार को भूल पाना मुश्किल है। क्योंकि, हम जीत के काफी करीब पहुंच कर खिताब हासिल करने से चूक गए। फाइनल में भारतीय टीम को पराजित कर बांग्लादेश ने खिताब जीता था। रवि ने फाइनल मैच में 4 विकेट सहित टूर्नामेंट में 17 विकेट हासिल किए। वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।


फाइनल में हमारी बल्लेबाजी चल नहीं पाई


रवि ने कहा कि हमारी टीम का फाइनल तक का सफर बेहतरीन रहा। प्रत्येक खिलाड़ी ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। फाइनल में हमारी बल्लेबाजी चल नहीं पाई। सीमित रन के बावजूद हम एक बार हम जीत की दहलीज तक पहुंच गए, लेकिन खिताब हमारे हाथ से फिसल गया। फिर भी हमें आगे बढ़ना होगा। 


अब आईपीएल पर ध्यान केंद्रित करेंगे रवि


रवि ने कहा कि अब वे अपना ध्यान आईपीएल पर केन्द्रित करेंगे। फिलहाल दो-चार दिन थोड़ा आराम करेंगे। उसके बाद फिर से मैदान में जुट जाएंगे। रवि ने माना कि जूनियर लेवल पर अब उनकी क्रिकेट पूरी हो चुकी है। ऐसे में वे अब सीनियर क्रिकेट पर ध्यान देंगे। इस स्तर पर प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी है। ऐसे में बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।


Image result for rav bisnoi


Popular posts
17 घंटे से चल रहा सियासी ड्रामा: कांग्रेस का आरोप- भाजपा ने 9 विधायकों को गुड़गांव के होटल में बंधक बनाया; 6 के लौटने का दावा
प्रदेश में प्रस्तावित भारतमाला परियोजना के विरुद्ध किसानाें ने बागोड़ा में प्रदेश स्तरीय महापड़ाव डाला
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा पर लगाए गए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर मध्य प्रदेश में करीब 17 घंटे से सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। मंगलवार सुबह दिग्विजय ने ट्वीट कर कांग्रेस विधायकों को दिल्ली लाने की बात कही थी। इसके बाद जब शाम को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिल्ली के लिए निकले तो सियासी पारा और चढ़ गया। कांग्रेस ने देर रात दावा किया कि भाजपा ने कांग्रेस के 6, बसपा के 2 (एक निलंबित) और एक निर्दलीय विधायक को गुड़गांव के आईटीसी मराठा होटल में बंधक बनाया। इसके बाद रात में ही भोपाल से मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह को दिल्ली भेजा गया। अपडेट्स पटवारी ने भास्कर को बताया- हम होटल पहुंचते, तब तक कुछ विधायक किसी अज्ञात स्थान पर शिफ्ट किए जा चुके थे। सिर्फ रामबाई होटल के बाहर मिलीं। रात करीब 2 बजे कुछ विधायक होटल से अपना सामान लेकर बाहर निकलते देखे गए। जयवर्धन ने बुधवार सुबह कहा- हमने कांग्रेस के सभी 6 विधायकों से बात की है। वे लौटने को तैयार हैं। भाजपा रामबाई को गुमराह करके लाई थी। बसपा के 2 विधायकों से भी हमारी मुलाकात हो गई है। वे हमारे साथ हैं। हालांकि, निर्दलीय और कांग्रेसी विधायकों के फोन बंद हैं। रामबाई को छोड़कर कोई भी सामने नहीं आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 विधायकों को बेंगलुरु भेजा गया है। भाजपा ने कहा है कि अभी 15 कांग्रेसी विधायक उनके संपर्क में हैं। प्रदेश सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायकों से चर्चा की। पूछा- कहीं उन्हें भी तो खरीदने की कोशिश नहीं हुई। कमलनाथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा के लिए दिल्ली जा सकते हैं। हॉर्स ट्रेडिंग पर: पटवारी V/S शिवराज पटवारी ने आरोप लगाया कि विधायकों को खरीदने के लिए 30-35 करोड़ रुपए का लालच दिया गया। हम जब होटल में गए तो नरोत्तम मिश्रा एक विधायक को तो जबरन उठाकर ले गए। इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड शिवराज सिंह हैं। इस पर शिवराज ने कहा- मामला उनके घर का है और आरोप हम पर लगाते हैं। उनका काम केवल आरोप लगाना है। अब वहां इतने गुट हैं कि आपस में ही मारामार मची हुई है। मंगलवार सुबह से अब तक का सियासी घटनाक्रम दिग्विजय ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर आरोप लगाया कि भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह विधायक रामबाई (बसपा से निलंबित) को अपने साथ चार्टर्ड प्लेन से लेकर दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद शाम को भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दिल्ली पहुंचे। नरोत्तम यहां पहले से ही थे। गुड़गांव के एक होटल में करीब 9 विधायकों को भाजपा ने रुकवाया था। भनक लगते ही मंत्री पटवारी और जयवर्धन दिल्ली रवाना हुए। जब तक दोनों होटल पहुंचे, सभी विधायक कहीं और भेज दिए गए। सिर्फ रामबाई होटल के बाहर मिलीं। दिग्विजय भी रात को होटल गए, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। मुख्यमंत्री कमलनाथ भी देर रात तक दिल्ली में मौजूद विधायकों से संपर्क साधने की कोशिश करते रहे। हॉर्स ट्रेडिंग पर ग्वालियर में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मुझे कोई जानकारी नहीं है। न ही मेरे सामने कोई तथ्य आए। इन विधायकों के होटल में होने की पुष्टि रामबाई (बसपा), पथरिया बिसाहूलाल (कांग्रेस), अनूपपुर हरदीप सिंह (कांग्रेस), सुवासरा सुरेंद्र सिंह शेरा (निर्दलीय), बुरहानपुर संजीव कुशवाह (बसपा), भिंड ऐंदल सिंह कंसाना (कांग्रेस), सुमावली
लेन-देन के विवाद में देर रात दो पक्षों में फायरिंग, वाहनों को फूंका
अगले 21 दिन हरिद्वार, भाेपाल, जयपुर व अजमेर रूट पर जाना हो तो देख लें- आपकी ट्रेन डायवर्ट या आंशिक रद्द तो नहीं है
Image