सीए की जीएसटी फ्रॉड गैंग; 26 डमी फर्मों से बांटे 95 करोड़ के फर्जी बिल, 17.40 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी

प्रदेश के कई जिलों और अन्य राज्यों के कारोबारियों को फर्जी बिल देकर टैक्स बचाने का जुगाड़ करने वाले सीए की जीएसटी फ्रॉड गैंग के मास्टरमाइंड सीए गौरव माहेश्वरी और उसकी साथी जयपुर की सीए परिधि जैन के खिलाफ स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट ने बुधवार को कोर्ट में 5943 पेज की चार्जशीट पेश की। स्टेट टैक्स कमिश्नर डॉ. प्रीतम बी. यशवंत के अनुसार जोधपुर स्टेट टैक्स उपायुक्त (प्रशासन) नरेंद्रसिंह पुरोहित के निर्देशन में जोधपुर एंटी इवेजिन टीम ने जीएसटी चोरी के इस पूरे प्रकरण की कई महीनों तक जांच की थी। इसमें अब तक की जांच में 26 डमी फर्मों से 95.02 करोड़ के फर्जी बिल जारी कर 17.40 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी करना सामने आया है। इन दोनों शातिर चार्टर्ड अकाउंटेंट के अलावा विभाग ने 58 फर्मों को नोटिस जारी कर रखे हैं, जिन्होंने इस गिरोह से फर्जी बिल लेकर टैक्स चोरी करने का संदेह है। इन फर्मों से भी विभाग को तकरीबन 6-7 करोड़ रुपए का टैक्स मिलने की उम्मीद है। 


स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजिन शाखा के प्रभारी व जांच अधिकारी भारतसिंह शेखावत, राज्य कर अधिकारी मुकेश गर्ग, नितिन तिवाड़ी व कनिष्ठ राज्य कर अधिकारी पृथ्वीराज पालीवाल, परेगाराम चौधरी व टीए अंकिता चौपड़ा सहित अन्य की टीम ने करोड़ों के जीएसटी चोरी के मामले में गत 16 दिसंबर को जयपुर निवासी परिधि जैन अाैर 18 दिसंबर को शंकर नगर निवासी सीए गौरव माहेश्वरी को गिरफ्तार किया था। माहेश्वरी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।


भास्कर ने चार माह पहले किया था इस गैंग का खुलासा 


शंकर नगर निवासी सीए गौरव माहेश्वरी ने जयपुर निवासी सीए परिधि जैन के साथ मिलकर फर्जी फर्म बना जीएसटी रजिस्ट्रेशन किए थे। इनके खातों  के लिए भी जाली दस्तावेजों का उपयोग किया। ये मजदूरों, कार चालकों, लॉन्ड्री चलाने वाले या गोली-बिस्किट बेचने वालों को लोन का झांसा देकर लिए गए थे। भास्कर ने गत वर्ष 24 अक्टूबर को ‘सीए ने फर्जी फर्में बना किए करोड़ों के ट्रांजेक्शन, परिचितों को जीएसटी के नोटिस मिले तो पता चला’ शीर्षक से प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। इसके बाद जोधपुर शहर के विभिन्न थानों में सीए गौरव माहेश्वरी व अन्य के खिलाफ एक के बाद एक अाठ मामले दर्ज हुए थे।


चार्जशीट :  453 पेज में सारांश अाैर शेष 5490 पेज में गिरोह के कारनामे


उपायुक्त पुरोहित के अनुसार एंटी इवेजिन टीम द्वारा आर्थिक अपराध न्यायालय जोधपुर महानगर में पेश किए गए कुल 5943 पेज में से 453 पेज में चार्जशीट का सारांश है, जबकि शेष 5490 पेज में शातिर सीए गौरव माहेश्वरी और सीए परिधि जैन द्वारा फर्जी तरीकों से बनाई गई फर्मों, जाली दस्तावेजों के आधार पर खोले गए बैंक खातों और इनमें किए गए ट्रांजेक्शन से जुड़े साक्ष्य हैं।


जारी रहेगा अभियान: आयुक्त
 स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे लोगों पर लगातार गुप्त रूप से नजर रख रहा है, जो टैक्स बचाने के लिए फर्जी बिल लेते हैं। इनके साथ ही फर्जी बिल देने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश विभाग के सभी अधिकारियों निर्देश हैं। प्रदेश के कारोबारियों से भी अपील है कि वे छोटे लालच में फंसने से बचें और ईमानदारी से टैक्स चुकाकर अपने कारोबार को बढ़ाने पर जोर दें, ताकि बाद में परेशानी नहीं झेलनी पड़े। -डॉ. प्रीतम बी. यशवंत, आयुक्त, स्टेट टैक्स जयपुर


Image result for gst froud


Popular posts
प्रदेश में प्रस्तावित भारतमाला परियोजना के विरुद्ध किसानाें ने बागोड़ा में प्रदेश स्तरीय महापड़ाव डाला
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा पर लगाए गए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर मध्य प्रदेश में करीब 17 घंटे से सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। मंगलवार सुबह दिग्विजय ने ट्वीट कर कांग्रेस विधायकों को दिल्ली लाने की बात कही थी। इसके बाद जब शाम को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिल्ली के लिए निकले तो सियासी पारा और चढ़ गया। कांग्रेस ने देर रात दावा किया कि भाजपा ने कांग्रेस के 6, बसपा के 2 (एक निलंबित) और एक निर्दलीय विधायक को गुड़गांव के आईटीसी मराठा होटल में बंधक बनाया। इसके बाद रात में ही भोपाल से मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह को दिल्ली भेजा गया। अपडेट्स पटवारी ने भास्कर को बताया- हम होटल पहुंचते, तब तक कुछ विधायक किसी अज्ञात स्थान पर शिफ्ट किए जा चुके थे। सिर्फ रामबाई होटल के बाहर मिलीं। रात करीब 2 बजे कुछ विधायक होटल से अपना सामान लेकर बाहर निकलते देखे गए। जयवर्धन ने बुधवार सुबह कहा- हमने कांग्रेस के सभी 6 विधायकों से बात की है। वे लौटने को तैयार हैं। भाजपा रामबाई को गुमराह करके लाई थी। बसपा के 2 विधायकों से भी हमारी मुलाकात हो गई है। वे हमारे साथ हैं। हालांकि, निर्दलीय और कांग्रेसी विधायकों के फोन बंद हैं। रामबाई को छोड़कर कोई भी सामने नहीं आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 विधायकों को बेंगलुरु भेजा गया है। भाजपा ने कहा है कि अभी 15 कांग्रेसी विधायक उनके संपर्क में हैं। प्रदेश सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायकों से चर्चा की। पूछा- कहीं उन्हें भी तो खरीदने की कोशिश नहीं हुई। कमलनाथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा के लिए दिल्ली जा सकते हैं। हॉर्स ट्रेडिंग पर: पटवारी V/S शिवराज पटवारी ने आरोप लगाया कि विधायकों को खरीदने के लिए 30-35 करोड़ रुपए का लालच दिया गया। हम जब होटल में गए तो नरोत्तम मिश्रा एक विधायक को तो जबरन उठाकर ले गए। इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड शिवराज सिंह हैं। इस पर शिवराज ने कहा- मामला उनके घर का है और आरोप हम पर लगाते हैं। उनका काम केवल आरोप लगाना है। अब वहां इतने गुट हैं कि आपस में ही मारामार मची हुई है। मंगलवार सुबह से अब तक का सियासी घटनाक्रम दिग्विजय ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर आरोप लगाया कि भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह विधायक रामबाई (बसपा से निलंबित) को अपने साथ चार्टर्ड प्लेन से लेकर दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद शाम को भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दिल्ली पहुंचे। नरोत्तम यहां पहले से ही थे। गुड़गांव के एक होटल में करीब 9 विधायकों को भाजपा ने रुकवाया था। भनक लगते ही मंत्री पटवारी और जयवर्धन दिल्ली रवाना हुए। जब तक दोनों होटल पहुंचे, सभी विधायक कहीं और भेज दिए गए। सिर्फ रामबाई होटल के बाहर मिलीं। दिग्विजय भी रात को होटल गए, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। मुख्यमंत्री कमलनाथ भी देर रात तक दिल्ली में मौजूद विधायकों से संपर्क साधने की कोशिश करते रहे। हॉर्स ट्रेडिंग पर ग्वालियर में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मुझे कोई जानकारी नहीं है। न ही मेरे सामने कोई तथ्य आए। इन विधायकों के होटल में होने की पुष्टि रामबाई (बसपा), पथरिया बिसाहूलाल (कांग्रेस), अनूपपुर हरदीप सिंह (कांग्रेस), सुवासरा सुरेंद्र सिंह शेरा (निर्दलीय), बुरहानपुर संजीव कुशवाह (बसपा), भिंड ऐंदल सिंह कंसाना (कांग्रेस), सुमावली
लेन-देन के विवाद में देर रात दो पक्षों में फायरिंग, वाहनों को फूंका
निर्माण के दौरान हुई थी सैकड़ों मजदूरों की मौत; कई गर्मी से मारे गए तो कितनों को सांपों ने डसा; कुछ गलती से पहुंचे पाकिस्तान
Image
शहर में पहली बार इतने अवैध हथियार पकड़े, अंतरराज्यीय सप्लायर मुकेश साेलंकी सहित 7 गिरफ्तार
Image